आग बबूला हुई इमरती देवी: लोगो ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दर्जा प्राप्त मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) ग्वालियर में उस समय आपे से बाहर हो गई जब उनके खिलाफ स्थानीय लोगो ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिये.
गुस्साई इमरती देवी ने इस पर ना केवल स्थानीय लोगों को धमकाया, बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की.
पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष भी हैं.
आपको बता दें इमरती देवी नगरपरिषद पिछोर अध्यक्ष पद के चुनाव में अपने समर्थक को अध्यक्ष बनवाने के लिए पहुंची थीं.
वहा मौजूद स्थानीय लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे लोगों पर अपनी ताकत दिखाते हुए इमरती देवी ने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया. इसके साथ ही वह डबरा तहसील के तहसीलदार दीपक शुक्ला पर भी रौब झाड़ते हुए नजर आईं.
इन्ही कारणों से इमरती देवी हमेशा मीडिया (Media) की सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी भी मानी जाती हैं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News